नगरपालिका के नाले का विरोध, खुदाई रूकवाई
- पूर्व सभासद ने नगरपालिका पर लगाया तानाशाही का आरोप
- विरोध के चलते वापस लौटी नगरपालिका की टीम
कैराना: नगरपालिका द्वारा बनवाए जा रहे नाले का विरोध शुरू हो गया है। पूर्व सभासद ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर नाले की खुदाई रूकवा दी है। उन्होंने नगरपालिका पर तानाशाही का भी आरोप लगाया है। विरोध के चलते नगरपालिका की टीम को वापस लौटना पड़ा।
कैराना में नगरपालिका की ओर से पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे नाले का निर्माण प्रस्तावित है। मंगलवार को नगरपालिका की ओर से सीओ कार्यालय के निकट नाले के लिए खुदाई का काम किया जाना था। यहां जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियां भी पहुंच गई थी। इसी बीच पूर्व सभासद डा. सत्यपाल सिंह दर्जनों लोगों के साथ में नाले के विरोध में खड़े हो गए। आरोप लगाया कि नगरपालिका की ओर से नाले के निर्माण में तानाशाही की जा रही है। रोड के मध्य से 15 फीट पर नाले का निर्माण होना है। पीछे भी ऐसा ही किया गया है। जबकि उनके मकान के आगे आकर 48 फीट पीछे खुदाई की जाती है। इससे पहले उनके मकान के यहां दस फीट पर नाला बना हुआ है। यह नाला करीब 50 वर्षों से है और इसकी कई बार मरम्मत भी कराई जा चुकी है। उनका कहना है कि इसी नाले की साफ-सफाई की जाए या फिर पुराने नाले की जगह ही नए नाले का निर्माण हो। उधर, नाले की खुदाई के विरोध की सूचना पर अवर अभियंता निर्माण सूरजपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। विरोध के चलते टीम को वापस ही लौटना पड़ा।