अलर्ट और त्योहारों को लेकर छुट्टी पर गए पुलिसकर्मी वापस बुलाए ।

*अलर्ट और त्योहारों को लेकर छुट्टी पर गए पुलिसकर्मी वापस बुलाए ।*


मेरठ जोन में त्योहारों को लेकर अलर्ट है। इसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। उन पुलिसकर्मियों को वापस बुलाया जा रहा है जो छुट्टी पर गए हुए हैं। इन्हें 21 अक्तूबर तक संबंधित थाने-कोतवाली और कार्यालय में आमद कराने का मौखिक निर्देश दिया गया है। वहीं अलर्ट के मद्देनजर एटीएस ने मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में डेरा डाल दिया है। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है।


पिछले दिनों दिल्ली में जैश आतंकियों के घुसने की खबर आई थी। गुरुवार को नेपाल के रास्ते गोरखपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कार सवार पांच संदिग्ध युवक देखे गए जो दिवाली धमाकेदार होने की बात कह रहे थे। इसे लेकर भी रेलवे सहित यूपी पुलिस ने अलर्ट कर दिया है। हाल ही में खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) के वेस्ट यूपी में सक्रिय होने की बात एनआईए व एटीएस प्रमुखों की दिल्ली में हुई बैठक में उठी थी।


इसके अलावा त्योहारी सीजन चल रहा है। जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला आने की उम्मीद है। ऐसे में वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर अलर्ट पर है। एटीएस की टीमें मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में डेरा डाले हुए हैं। नोएडा में एटीएस की स्पॉट टीम भी काम कर रही है। ये सर्विलांस के जरिये संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं।


एक दिन पहले सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद की गई थीं। अब उन पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने का मौखिक निर्देश दिया गया है, जो छुट्टी पर गए हैं। गुरुवार को पुलिस की 52 शाखाओं के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को 21 अक्तूबर तक आमद कराने का मौखिक निर्देश जारी किया है। त्योहारी सीजन में प्रत्येक पुलिसकर्मी की छुट्टी अब सीधे एसएसपी स्वीकृत करेंगे।